Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 5, 2025 6:32:44 PM

11 total views , 1 views today

 चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल सोनी/रवि वर्मा)-हैबोवाल मेन रोड पर सीवरेज की लाइन बिछाने वाले ठेकेदार की लापरवाही से लोगों की जान आफत में पड़ गई। सीवरेज लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार ने सही से मिट्टी को दबाया नहीं और बरसात होते ही 300 फीट लंबी सड़क छह छह फीट तक धंस गई। सड़क पर पानी जमा होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे का पता नहीं चला और एक कार तो छह फीट गहरे गड्ढे में घुस गई। गड्ढे में फंसी कार में तीन लोग सवार थे जिन्हें आसपास के लोगों ने बाहर निकाला, गनीमत यह रही कि इनमें से किसी को चोट नहीं आई।
गड्ढे में कार गिरने की खबर जैसे ही निगम को मिली तो निगम अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्रेन की मदद से कार बाहर निकलवाई। हैबोवाल मेन राेड पर भूरि वाला गुरुद्वारा साहिब से दरिया की पुली तक करीब 500 फीट सीवर लाइन डाली जा रही है जिसमें से 300 फीट सीवरेज लाइन तीन दिन पहले बिछा दी गई। उसके बाद आगे सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हुआ। ठेकेदार की लापरवाही यह रही कि उसने सीवरेज लाइन बिछाने के बाद मिट्टी को सही से नहीं दबाया गया। शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण मिट्टी बैठ गई और वहां पानी जमा हो गया,जिसकी वजह से लोगों को मिट्टी बैठने और गड्ढे दिखाई नहीं दिए।

 

88300cookie-checkमेन रोड हैबोवाल कलां पर सीवर डालने को तोड़ी सड़क में पड़ी मिटी में धंसी कार
error: Content is protected !!