December 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

भोला

मानसा /भीखी :   डी एस पी मानसा बूटा सिंह ने  बताया  कि  कस्बा भीखी गांव  मेहर सिंह के कुलदीप सिंह पुत्र लाल सिंह वासी मेहर सिंह  ने  अपने पुत्र गुरदास सिंह आयु 30 साल जो पेंटिंग का काम करता था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं  को दो दिन पहले गुरलाल सिंह फोन करके अपने  साथ लेकर गया था जो आज तक घर वापिस नहीं आया के  लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।  

डी एस पी मानसा  बूटा सिंह ने   बताया  कि एस पी सिटी के दिशा  रिपोर्ट दर्ज करने के बाद   दोषी को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी का गठन किया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोषी गुरलाल सिंह  को काबू कर  लिया । पूछताछ के दौरान गुरलाल सिंह  ने  बताया  कि उसने काबुल किया कि दोनों इकठे काम करते थे ।  गुरलाल सिंह ने गुरदास सिंह से 5000 रुपए लेने थे और इसी वजह सेउसने गुरदास सिंह का गला घौंट कर  कत्ल कर दिया और लाश को भीखी से सुनाम रोड पर ड्रेन  में छिपा रखी  है। दोषी की निशानदेही पर  लाश को भीखी से सुनाम रोड पर ड्रेन से बरामद कर लिया है। पुलिस दोषी को अदालत में पेश कर पताइस बात का पता लगाएगी कि दोषी ने इसके इलावा और भी कोई अपराध तो नहीं किया है। 

Kindly like,share and subscribe our youtube channel CPD NEWS.Contact for News and advertisement at 9803-4506-01

166550cookie-checkमानसा जिले के कस्बा भीखी  में 30 साल के नौजवान का कत्ल कर कर लाश को  ड्रेन में फेंक दिया 
error: Content is protected !!