4 total views , 1 views today
लुधियाना:-(सुदर्शन खन्ना ) बाबा नामदेव कॉलोनी टिब्बा रोड में ऑंगन बाड़ी स्कूल में बच्चों के लिये जय माँ सँतोषी क्लब व बंदगी का घर लखदाता पीर दरबार सोसाइटी (छोटी भामिया) के सहयोग से वॉटर कूलर लगाया गया। मैडम रविन्द्र कौर ने क्लब के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवक संदीप चड्ढा व सहयोगियों का वाटरकूलर लगाने के लिये धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवक संदीप चड्डा, मैडम रविंदर कौर कुलविंदर कौर और बाबा जी लखदाता दरबार बंदगी का घर के सेवादार उपस्थित थे।
536000cookie-checkजय माँ सँतोषी क्लब व बंदगी का घर लखदाता पीर दरबार की तरफ से आँगन बाड़ी स्कूल में लगाया वाटरकूलर