November 21, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
 
नई दिल्ली, 25 दिसंबर, (सत पाल  सोनी) : इंडियन ब्रेव हार्ट्स संस्था की तरफ से , वर्ष 2021 का नेशनल गौरव अवार्ड , वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया को प्रदान किया गया है। यूनियन को यसम्मान कोरोना महामारी के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यो के एवज में दिया गया और वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया को सर्वश्रेष्ठ मीडिया ट्रेड यूनियन माना गया है। सम्मान नई दिल्ली स्तिथ, विज्ञान भवन में बालयोगी उमेश जी महाराज, सुधांशु जी महाराज, ज्योतिषचार्य इंदुप्रकाश व सांसद सुनीता दुग्गल ने प्रदान कि

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सम्मान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, उत्तराखंड यूनिट के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, उत्तरप्रदेश यूनिट के अध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव, हरियाणा यूनिट के अध्यक्ष  योगश सूद, परामर्शदाता समिति से संजय कुमार मिश्रा, दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, उपाध्यक्ष सुधीर सलूजा, सचिव स्वंतत्र सिंह भुल्लर, सुनील परिहार, प्रचार सचिव धर्मेंद्र भदौरिया, सदस्य कार्यकारिणी ईश मालिक, अशोक सक्सेना, जगजीत सिंह, महेश dhondiyal, व जीतेन्द्र चतुर्वेदी ने ग्रहण किया है।
मंच से यूनियन के बारे में बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान यूनियन की तरफ से मीडियाकर्मियों के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसपर पत्रकारों की शिकायतों व तकलीफो को सुना जाता व उनका निवारण हरसंभव तरीके से किया जाता। दिल्ली में जिस समय ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, उसी दौरान यूनियन ने 2 ऑक्सिजन concentrator का इंतजाम किया। यूनियन की तरफ से मास्क, सैनिटाइजर, व राशन किट पत्रकारों को वितरित की गयी । इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनूप चौधरी व राष्ट्रीय महासचिव  नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि देश मे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते है, यूनियन ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। यूनियन ने केंद्र सरकार से एकबार फिर से मीडियाकर्मियों को कोरोना वारियर  जा दर्ज देने की मांग की है।
96570cookie-checkवर्ष 2021 का नेशनल गौरव अवार्ड इंडियन ब्रेव हार्ट्स संस्था की तरफ से वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया को किया प्रदान  
error: Content is protected !!