November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना 8 दिसम्बर ( रिंकु सिंधड़)- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ई श्रम योजना का एक निशुल्क कैम्प फील्ड गंज में भारतीय युवा मैत्री संघ के प्रधान गोल्डी सभरवाल द्वारा लगाया गया जिसमें 175 जरूरतमंद लोगों के निशुल्क कार्ड बनाकर वितरित किये गए। 
गोल्डी सभरवाल ने कहा कि इस योजना के तहत लोगो मे काफ़ी रुझान है व लोग भारी मात्रा में कैम्प में आ रहे है। उन्होंने बताया कि ई श्रम कार्ड हासिल करने के बाद कामगारों के लिए देश के किसी भी हिस्से में काम मिलना आसान हो जाएगा। इस कार्ड के जरिये कामगार अलग अलग समाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी ले सकते है,इस कार्ड के तहत फ्री दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। आशिंक विकलांग होने पर यह राशि 1 लाख रुपये तक मिलेगीइस अवसर पर रमेश चन्द्र,बिन्नी सभरवाल,मोनू सरोहा,सौरव साहिल,नितिन गुलाटी,मोहित निर्वाण,गौरव कुमार,हंस राज,नैन पांडे आदि उपस्थित थे
94270cookie-check फील्ड गंज में गोल्डी सभरवाल ने लगाया ई श्रम योजना कार्ड का निशुल्क कैम्प
error: Content is protected !!