चढ़त पंजाब दी
लुधियाना (27 सितंबर)(सत पाल सोनी/ रवि वर्मा ):देश के महान और सुझवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य के तहत भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन अभियान के दौरान जवाहर नगर में सैकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो सके। ये शब्द एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू सदस्य कार्यकारी समिति भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश ने कहे । ऐडवोकेट सिद्धू ने कहा कि आज जवाहर नगर में सैकड़ों जरूरतमंद छात्रों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई ताकि वे अपनी शिक्षा के प्रति जागरूक हो सकें और शिक्षा को अपना शौक बना सकें, ताकि भविष्य में ये बच्चे ज्ञानवान होकर अपने देश व अपने पंजाब को तरक्की की राह पर ला सके । एडवोकेट बिक्रम सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोगों को दो सुविधाएं मुफ्त में मिलनी चाहिए।पहली चिकित्सा सुविधा और दूसरी है शिक्षा की सुविधा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंजाब में 2022 के चुनाव में बीजेपी सत्ता में आई तो ये दोनों सुविधाएं हर नागरिक को बिल्कुल मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी।इस मौके एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने युवा वर्ग के देव, सहबी, राजू, अमन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए और सैकड़ों युवाओं को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर भारत नगर मंडल अध्यक्ष राकेश जग्गी,विनोद कुमार वीनू, हैप्पी बांसल, देव ग्रोवर, रोमित कुमार, नीतीश कुमार, शिव जस्सा, शिव राज, दीपक सोनी, ऋषि भगत, अमन कलसी, निगम घई, विक्की कुमार, सुखदेव, गुरप्रीत सिंह, यश शर्मा, हरकंवर और शिंदा के अतरिक्त जवाहर नगर के माननीय सदस्य भी मौजूद थे।
839900cookie-checkऐडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू के नेतृत्व में जवाहर नगर में बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री