December 21, 2024

Loading

चढ़त पंजा दी

लुधियाना,  (रवि वर्मा): नेशनल चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट {एन सी एल पी} के अंतर्गत चाइल्ड लेबर करने वाले बच्चों को चाइल्ड लेबर से बचाकर लेकर आए बच्चों को शिक्षायुक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु इन्हीं बच्चों के हाथों से बनी चीजों की एक प्रदर्शनी मिनी सचिवालय डीसी ऑफिस लगाई जिसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र शर्मा एवं कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक डॉक्टर हरजिंदर सिंह बेदी आई ए एस, ने अपने कर कमलों से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर विरेंदर शर्मा ने बच्चों एवं उनके ट्रेनरो द्वारा बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा की और विशेष कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए सामान को अच्छे तरीके से बेचने के लिए दिए गए समान जैसे दो कनोपी, दो फोल्डिंग टेबल, 4 कुर्सियां, आदि दिए जाने के लिए संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा यह संस्था सामाजिक कार्य में अपनी सक्रियता के साथ साथ मानवता की सेवा के लिए अपना अमूल्य योगदान दे रही है और बुद्धिजीवी समाज से आह्वान करते हुए कहा इन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई चीजों की प्रदर्शनी में आकार उनका हौसला बढ़ाएं और सहयोग करें।

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा एवं कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक डॉ राजेंद्र सिंह बेदी आईएएस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम जो बच्चे कम आयु की वजह से फैक्ट्रियों में शोषण का शिकार थे उन्हें आत्मनिर्भर बनने के साथ उनकी शिक्षक योग्यता को भी बढ़ाया जा रहा है यह प्रशासन का अद्भुत प्रयास जितनी सराहना की जाए उतनी ही कम है।इस मौके पर छोटी सी बच्ची ने अति सुंदर गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया संस्थान द्वारा इस बच्ची को एवं इस सेवा कार्य के मुख्य प्रेरक डॉक्टर हरजिंदर सिंह बेदी आई ए स को विशेष सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, प्रबंधक डॉ प्राण गुप्ता, रमा जैन ,क्रांति जैन ,रिद्धि जैन ,आदि अन्य उपस्थित थे।

75330cookie-checkएन सी एल पी प्रदर्शनी का डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने किया उद्घाटन
error: Content is protected !!