May 4, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी  

जालंधर: (विशाल शर्मा ) हल्का नार्थ क्षेत्र के वार्ड न 6 के लम्मापिंड स्तिथ बावजी मंदिर में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। इस अफसर पर विधायक हैनरी ने समूह संगतो को मेले की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की धर्म की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नहीं है उन्होंने कहा की हर इंसान को अपने धर्म के प्रति निष्काम सेवा करनी चाहिए। विधायक ने कहा मनुष्य का एक ही कर्म व धर्म है और वह है मानवता। हम इस दुनिया में इंसान बनकर आए हैं तो सिर्फ इसलिए कि हम मानव सेवा कर सकें। पूरे विश्व में ईश्वर ने हम सभी को एक-सा बनाया है फर्क बस, स्थान और जलवायु के हिसाब से हमारा रंग-रूप, खान-पान और जिंदगी जीने का अलगअलग तरीका है। आत्मभाव से हर मनुष्य एक समान है। हैनरी ने कहा कि गुरु नानक देव जी कहते हैं कि एक पिता की संतान होने के बावजूद हम ऊंचे-नीचे कैसे हो सकते हैं। हम सब एक ही मिट्टी के बने हैं। एक जैसे ही तत्व सबके भीतर हैं। जिस दिन यह सच्ची बात हमारे मन में स्थापित हो जाएगी तो फिर सभी भेद मिट जाएंगे और तब हम इंसानियत की राह पर अग्रसर होकर भाई-चारा स्थापित करने लगेंगे।मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।इस शुभ अफसर पर विधायक ने बावा जी मंदिर को पचास हज़ार रु का चैक भेंट किया इस दौरान पार्षद निर्मल सिंह निम्मा,धर्मपाल ,जीवन लाल,आत्मा राम,अमरजीत सिंह,प्रकाश,रवि कुमार,बलदेव ,केवल किशन,मास्टर अशोक,धरमिंदर ,कमलजीत सिंह आदि उपस्तिथ थे।

69480cookie-checkविधायक हैनरी ने लम्मापिंड स्तिथ बाबाजी मंदिर को दिया पचास हज़ार रु का चैक
error: Content is protected !!