December 18, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना, (सत पाल सोनी): पत्रकार भाईचारा लुधियाना की और से करोना योद्धा वार्ड से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शिक्षा विभाग के हरमिंदर सिंह रोमी की सेवाओं को देखते हुए उन को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर हरप्रीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि जो भी लोग करोना टाइम पर दिन रात काम कर रहे हैं और सेवा कर रहे हैं उनको सम्मान करना हमारा पत्रकार भाईचारे का फर्ज बनता है । इस अवसर पर जसविंदर कौर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है जो पत्रकार भाईचारे ने मिलकर उनको सम्मानित किया । इस अवसर पर रोहित गोड, अरविंदर सराना, बलविंदर कालड़ा, रिंकू कुमार , परमिंदर सिंह, राम चंद्र आदि मौजूद थे ।

 

68260cookie-checkपत्रकार भाईचारा लुधियाना की और से जसविंदर कौर जिला शिक्षा अफसर को करोना योद्धा वार्ड से किया सम्मानित
error: Content is protected !!