January 5, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी  

लुधियाना 21 मई  ,(सत पाल सोनी ): जिला मजिस्ट्रेट कम जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने लुधियाना में आने वाले सोमवार से सभी दुकानें , निजी कार्यालय और सभी निजी संस्थाओं को अब बाद दोपहर 1 बजे खोलने अर्थात कार्य करने की इजाजत दी है । यह छूट 24 से 31 मई तक लागू रहेगी । इ कॉमर्स कंपनीज , कोरियर कंपनीज और डाक विभाग को रात 8 बजे तक होम डिलीवरी करने की इजाजत होगी , लेकिन कर्फ्यू पास अनिवार्य है । रेस्टोरेंट , ढाबे , होटल , फास्ट फूड आउटलेट्स, बेकरी की दुकानों आदि पर खाने की मनाही होगी । होम डिलीवरी के रूप में रात 8 बजे तक इजाजत होगी ।

68030cookie-checkउपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने कर्फ्यू में लुधियाना वासियों को दी राहत
error: Content is protected !!