डिजायर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट प्रेम विहार  की और से वेलकम मीटिंग का आयोजन    

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना, ( रविंदर जिमी ): आज डिजायर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एंड स्पोकन इंग्लिश ब्रांच प्रेम विहार चौक की तरफ से वेलकम मीटिंग का आयोजन किया गया ।इस मीटिंग का आयोजन कमल भाटिया चेयरमैन और सुखराज जाखू डिजायर ब्रांच डायरेक्टर की देख-रेख में किया गया।ग्रुप के सभी मेंबर्स का हार्दिक स्वागत किया गया।

संदीप धीर स्पोक पर्सन डिजायर ग्रुप ने बताया कि हमने 70 ब्रांचइज को जोड़ लिया है और वेलफेयर सोसाइटी के काम जैसे कुछ गरीब स्टूडेंट्स को फ्री स्टडी करवाई जाती है।कमल भाटिया चेयरमैन और नवीन शर्मा प्रेसिडेंट ने कहा कि आगे भी हम ऐसे ही वेलफेयर के काम करते रहेंगे ताकि कोई भी गरीब स्टूडेंट स्टडी से दूर ना रहे।

इस मीटिंग में कमल भाटिया चेयरमैन ऑफ सोसाइटी, नवीन शर्मा प्रेसिडेंट, प्रदीप बब्बर जनरल सेक्रेटरी, साहिल मग्गू वाइस प्रेसिडेंट, सुखराज जाखू डिस्टिक सीनियर वाइसप्रेसीडेंट, संदीप धीर स्पोक पर्सन डिजायर ग्रुप पंजाब, गंदीप कुमार वाइस प्रेसिडेंट डिजायर ग्रुप, राजू झा प्रेसिडेंट डिजायर ग्रुप, रमन मेहरा वाइस प्रेसिडेंट कपूरथला , फगवाड़ा हाजिर थे।।कमल भाटिया चेयरमैन और नवीन शर्मा प्रेसिडेंट ने मीटिंग के सफलतापूर्वक संपन्न के लिए ग्रुप के सभी मेंबर्स का धन्यावाद  किया ।

 

64240cookie-checkडिजायर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट प्रेम विहार  की और से वेलकम मीटिंग का आयोजन    
error: Content is protected !!