केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हो कर सभी वर्गों के लोग ‘आप’ से लगे जुडने- हरपाल चीमा

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना 17 दिसम्बर (   सत पाल सोनी  ) :   दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से लोक हितों में किए जा रहे अनगणित कामों से प्रभावित हो कर आज लुधियाना में अच्छी पहचान रखने वाले अनेकों लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े। आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा व उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके और प्रदेश सचिव अमनदीप सिंह मोही ने इन नेताओं को सिरोपा डाल कर पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पंजाब का भला चाहने वाले अनेकों पंजाब हितैषी लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे। आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल होने वालों में सुरिन्दर सैनी जो कि लुधियाना के पुराने कांग्रेसी नेताओं में से एक हैं और 1985 से कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे थे। वह कांग्रेसी विधायक सुरिन्दर कुमार डावर के अति कऱीबी साथियों में से एक रहे हैं, परंतु मौजूदा समय में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोक विरोधी कार्य करने और लोगों के साथ किए वायदे पूरे न करने के रोष के तौर पर अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

पायल हलके से संबंधित रमन चंदी 2006 से 2008 के दौरान पंजाब यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान के तौर पर सेवा निभा चुके हैं। वह पायल से लगातार कई वर्षों से पार्षद रहते हुए लोगों की सेवा कर चुके हैं। चंदी साल 2015 से 2020 तक पायल म्यूंसपल कौंसिल में विरोधी पक्ष के नेता भी रहे हैं। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने 2017 की विधान सभा चुनाव से पहले पंजाब के नौजवानों के साथ अनगणित वायदे किए थे, परंतु वह हर वायदे से पलट गई है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब में नशे पर नकेल कसने में पूर्ण तौर पर फेल साबित हुई है। जिस कारण पंजाब का नौजवान नशे की गिरफ़्त में आ रहा है।

नंबरदार यूनियन पायल के महा सचिव बलजिन्दर पाल भास्कर ने इस मौके पार्टी में शामिल होते हुए कहा कि मौजूदा किसान संघर्ष के दौरान आम आदमी पार्टी ने जो पंजाब के किसानों के लिए किया है उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ़ करते भास्कर ने कहा कि उन्होंने बिना किसी राजनैतिक लाभ के किसानों की सुविधा के लिए हर कार्य किया। जिस से प्रभावित होते उन्होंने अकाली दल को छोड़ कर आम आदमी पार्टी का पल्ला पकड़ा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा ही पंजाब के किसानों की पीठ में छुरा मारा है और हरसिमरत कौर बादल ने किसान बिलों पर हस्ताक्षर करके पंजाब के साथ धोखा किया है।

इस मौके हरपाल चीमा ने कहा कि प्रदेश की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के साथ चुनाव से पहले किए वायदों में से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। जिस कारण जनता में मायूसी का आलम है और आम आदमी पार्टी उनको एक मात्र रास्ता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष के दौरान आम आदमी पार्टी ने सेवादार बन कर पंजाब के किसानों की सेवा की है। जिस कारण अकाली कांग्रेस और भाजपा नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ घटिया बयानबाज़ी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र हरियाणा और पंजाब सरकार की नालायकी कारण ही माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दख़ल देना पड़ा।

इस मौके लुधियाना शहरी प्रधान सुरेश गोयल, लुधियाना देहाती उप प्रधान गुरदर्शन सिंह कूहली, सचिव शरनपाल सिंह मक्कड़,दफ़्तर इंचार्ज मास्टर हरी सिंह, मीडिया इंचार्ज दुपिन्दर सिंह, इवेंट इंचार्ज राजन मल्होत्रा, सोशल मीडिया इंचार्ज गोबिन्द कुमार, बीबी रजिंद्र पाल कौर छीना, रवीन्द्र पाल सिंह पाली, रणजीत सिंह धमोट, विजय मौर्य, चंद्रपाल, जीवन सिंह संगोवाल, हरजिंदर सिंह धंजल, पुनीत साहनी, हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, इंस्पैक्टर सुरिंदर पाल सिंह, प्रमोद कांसल और कुलदीप ऐरी भी मौजूद थे।

63550cookie-checkकेजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हो कर सभी वर्गों के लोग ‘आप’ से लगे जुडने- हरपाल चीमा
error: Content is protected !!