May 5, 2024

Loading

पंचकूला 26 सितम्बर ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :  विश्वास फाउंडेशन एचडीएफसी बैंक ने मार्किट सेक्टर-15 पंचकूला में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर कोरोना महामारी गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया। इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने में मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 15 वस्त्र एडिशन ने सहयोग किया।कैंप मार्किट सेक्टर 15 के पार्किंग एरिया में एससीओ नंबर 9 के सामने लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:30  बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर अनीता की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 44 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 10 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 34 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस शिविर का उद्घाटन विजय शर्मा, अमित गुप्ता एक्स डिप्टी मेयर सुनील तलवार ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, हर्ष मनचंदा, पवन मनचंदा राजेंदर गुलाटी भी मौजूद रहे। साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से संस्था द्वारा समयसमय पर रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरी, मास्क, कैप सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, सैनिटीज़र गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

61910cookie-checkविश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने मार्किट सेक्टर-15 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर
error: Content is protected !!