लुधियाना,16 अगस्त (वारिस) : तिथि 15-08-2020 को पुलिसकर्मी हरदेव सिंह 813/लुधियाना थाना डिवीजन नंबर 5 लुधियाना की तरफ से बयान दर्ज किया गया था कि दोषी गगनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र जसवीर सिंह मकान नंबर 91 ब्लॉक जेड ऋषि नगर और शंकर केंथ पुत्र अशोक कुमार वासी मकान नंबर 258 जेड एफ ऋषि नगर लुधियाना मुकदमा नंबर.209 तिथि 12-08-2020 को जेरे धारा 379,411,34 बी थाना डिवीजन नंबर 5 लुधियाना में गिरफ्तार किया गया था ।पुलिसकर्मी उक्त दोषियों गगनदीप सिंह उर्फ बिल्ला और शंकर केंथ को जब थाना डिविजन नंबर 5 के मुलाजिम कोरोना महामारी के कारण मेरिटरीयस स्कूल ( कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड) घुमार मंडी में दाखिल करवाने के लिए पहुँचे तभी उक्त दोषियों में से गगनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुलिस मुलाजिम के साथ हाथापाई करके पुलिस हिरासत से फरार हो गया था,जिसकी जानकारी हरदेव सिंह ने चोंकी घुमार मंडी में दी थी । इस के संबंध में मुकदमा नंबर 281 तिथि 15-08-2020 धारा 224,353,186बी दर्ज की गई थी। तब से ही दोषी की तलाश जारी थी जो के आज दोपहर वक़्त करीब 12 बजे मुखबिर की इक्तलह से दोषी गगनदीप को पी ए यु के गेट नंबर 7 कि खेतों में छिपा हुआ था। तुरंत रेड मारके चोंकी घुमार मंडी की पुलिस पार्टी ने धर दबोचा,जिसके पास से सिल्वर आर्क के पास से चोरी हुआ मोटरसाइकिल नो पीबी 10 ए एस 0756 भी पुलिस ने बरामद कर लिया। उक्त दोषी को मानयोग अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा व गहराई से पुछताछ की जाएगी।