April 30, 2024

Loading

लुधियाना,13 मई (सुदर्शन खन्ना) : गुरुनानक स्टेडियम में डिप्टी कमिश्नर कम कंट्रोलर सिविल डिफेंस श्री प्रदीप अग्रवाल व सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन स.गुरचरण सिंह के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस के महानगर में शहर के विभिन्न नाकों पर कर्फ़्यू के दौरान सडकों पर कर्फ़्यू को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिये लोगों को जागरूक कर रहें है। जिसमें 600 के करीब सिविल डिफेंस के वेलेंटियर पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निस्वार्थ सेवा भाव से अपनी ड्यूटी कर रहे है। जिसमें 200 के करीब वेलेंटियर डिवीज़न वार्डनों व डिप्टी डिप्टी डिवीज़न वार्डनों के नेतृत्व में गुरूनानक स्टेडियम में डयूटी के दौरान प्रवासी लोंगो को जागरूक कर रहें है।

इस मौके पर डिप्टी चीफ वार्डन राज कुमार कश्यप,बी.एस.ठाकुर,दर्शन सिंह राहल,देवगन शर्मा,भूपिंदर सिंह, सुधीर सूद,चरणजीत सिंह, मोहिन्दर पाल सैनी,परमजीत कपूर,डिप्टी डिवीज़न वार्डन एस.के.खन्ना,मनमोहन सिंह, अवतार सिंह,चन्द्र मोहन,सीमा रानी,ज्योति बाला, प्रदीप कुमार,किरपाल सिंह, जोधा सिंह, सर्वप्रीत सिंह,अवतार सिंह,शिवम भारती, मनमोहन लाल,संजीव कुमार,सुरिन्दर सिंह,मंगा,आत्मा सिंह,सुनील मल्होत्रा,शिव कपूर,राजन कुमार सहित सिविल डिफेंस वेलेंटियर उपस्थित थे।

 

 

58610cookie-checkसिविल डिफेंस के  वॉलेंटियर्स बहुत ही निष्ठा व लग्न से कर रहें है जनता की सेवा  
error: Content is protected !!