श्री विश्वानाथ महादेव मंदिर में तुलसी विवाह समारोह करवाया

Loading

लुधियाना,(सुदर्शन खन्ना ): श्री विश्वानाथ महादेव मंदिर न्यू शास्त्री नगर में तुलसी-शालिग्राम विवाह समारोह बड़ी श्रद्धा के साथ मंदिर के अध्यक्ष श्री पितांजली शर्मा की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया।वर पक्ष औऱ वधु पक्ष की तरफ से विवाह की रस्में विधिवत निभाई गई।मंदिर में प्रधान पितांजली शर्मा,सुधीर शर्मा,बी एस ठाकुर,सुनील शर्मा,रीना शर्मा,राधा शर्मा औऱ सदस्यों ने बारात का स्वागत किया।इस मौके पर पार्षद उमेश शर्मा,रमेश शर्मा,बलदेव चांदपुरी,दिनेश शर्मा,जोगिंदर शर्मा,हैप्पी मल्होत्रा, सुरिन्दर कुमार,रजनी,राधा रानी,चंचल,पुनम, अंजू रानी,रमा सहित समूह संगत उपस्थित थे।

 

48500cookie-checkश्री विश्वानाथ महादेव मंदिर में तुलसी विवाह समारोह करवाया
error: Content is protected !!