![]()

लुधियाना, (सुदर्शन खन्ना ): हल्का पूर्वी के वार्ड नं 10 न्यू सुभाष नगर टॉवर लाइन में ब्लॉक प्रधान पितांजली शर्मा के निर्देशन में जिला कांग्रेस के सीनियर नेता औऱ वार्ड प्रधान बी. एस.ठाकुर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई।जिसमे हल्का पूर्वी के वार्ड नं 10 के पार्षद हरजिंदर पाल सिंह लाली और ब्लॉक नः 1के अध्यक्ष पितांजली शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुये। इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा घरेलू और कमर्शियल गैस के दामों में बढ़ोतरी की निखेधी की गई। पितांजली शर्मा और हरजिंदर पाल लाली ने कहा कि जबसे केंद्र में मोदी सरकार आई है।तबसे सब्जियों के दाम,दालों के दाम मंहगाई सातवें आसमान पर पहुंच गये है। गरीब आदमी का चुल्हा जलना मुश्किल हो गया है।
इस मौके पर वार्ड अधीक्षकों में विजय कलसी,मंगत राम,पाल शर्मा,गुरजीत सिंह,कमलजीत गोयल, राज कुमार लाड़ी, मोनु सभरवाल,सुमित कुमार,राज सभरवाल, जागीर सिंह सैनी,सुरिन्दर कुमार धवन,ब्लॉक कांग्रेस के सीनियर वाईस प्रधान एस के खन्ना सहित अन्य भी उपस्थित थे।