![]()

लुधियाना, 3नवंबर लुधियाना,( सरबजीत मठाड़ू ) :श्री दुर्गा माता मन्दिर प्रताप नगर की तरफ से निकाली जा रही प्रभात फेरी के अंतर्गत आज राम नगर में जय माँ नैना देवी यूथ क्लब की तरफ से प्रभात फेरी करवाई गई। इस मौके मंदिर समिति की भजन मंडली ने माँ का गुनगाण किया। श्री दुर्गा माता मन्दिर प्रताप नगर के प्रधान रजिन्दर कुमार शर्मा रिंकू ने यूथ की तरफ से धार्मिक कामों में से उपस्थिती
समाज के लिए अच्छा संकेत है। श्री दुर्गा माता मन्दिर प्रताप नगर के प्रधान रजिन्दर कुमार शर्मा रिंकू ने मंदिर की तरफ से साहल कुमार को प्रभात फेरी दौरान विशेष तौर पर सनमानत किया गया। इस मौके राजिन्दर भाटिया, प्रशात भाटिया, पुनीत भाटिया, दिलवार सिंह मठाड़ू, हैपी शर्मा, मनजीत सिंह हैपी घडिय़ाल, भुपिन्दर सिंह घडिय़ाल, अरशदीप सिंह मठाड़ू, शरनदीप सिंह मठाड़ू, अकाश कुमार, राहुल शर्मा, बिकी शर्मा, रिंकी सपाल, राम भाई, पूनम रानी ने लंगर वरताने में अहम भूमिका निभाई।