प्रोफेशनल टैक्स वापिस ले सरकार, ट्रेड प्रबोलम को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा ब्यापार मण्डल, सुनील मेहरा

Loading

लुधियाना  1 जुलाई, (सत पाल  सोनी ):   पंजाब प्रदेश व्य्यापर मंडल की हंगामी मीटिंग अनपूर्णा रेस्टोरेंट में पंजाब महासचिव सुनील मेहरा जिला प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़ चेयरमैन पवन लहर जिला उपाध्यक्ष हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में की गई। इस मीटिंग में 80 के करीब ब्यापारियों ने हिस्सा लिया, मीटिंग की शुरुआत करते सुनील मेहरा ने कहा सरकार ने जो प्रोफशनल टैक्स शुरू किया है उसको वापिस ले नही तो संघर्ष तेज किया जायेगा क्योकि व्यापारी पहले से जीएसटी जैसी समस्याओं से जूझ रहे है । दूसरी और वैट के पुराने केस निकाले जा रहे है वो वापस किये जायें व वैट के रहते रिफंड दिए जाएं । जीएसटी में गलतियां भ्र्ष्ट ऑफिसर शाही के कारण है इसलिये भरष्टाचारी ऑफिसर शाही खत्म होनी चाहिए व सरकार ने बिजली रेट में बढ़ोतरी कर रेट 10 रुपये यूनिट करके किसानों को बिजली फ्री दे ही है । व्यपारी यह कहता है कि सिर्फ गरीबी रेखा वाले किसानों को बिजली फ़्री दे  । अरविंदर सिंह मक्कड़ ने कहा जो व्यापारी टैक्स में हेराफेरी करता है व्यापार मंडल उसका साथ नही देगा । पंजाब में ला इन ऑर्डर की स्थिति सही नही है ,बिजली के रेटो ने व्यापारियों की कमर तोड़ रखी है । हरकेश मित्तल ने कहा ऑन लाईन बिजेनस ने व्यापारियों को मुसीबत में डाला हुआ है ,सरकार को चाहिये कि व्यापारियों को साथ लेकर पालिसी बनाये । व्यापारियों पर हर महीने सरकार कोई न कोई तलवार लटका कर रखती है और कहा व्यपारी अपने बच्चों को बिजेनस से निकाल विदेशो में भेज रहे हैं ।

मीटिंग के दौरान पहुंचे मुख्य मेहमान जिला काँग्रेस प्रधान अशवनी शर्मा ने कहा कि वो व्यापारियों की हर समस्या का हल करवाने की कोशिश करेंगे जिसको लेकर वह ट्रेड की प्रॉब्लम को लेकर व्यापारियों को मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे । अशवनी शर्मा ने कहा कि जीएसटी की बहुत बड़ी समस्या है वो कई सी.ए को यह समझ नही आती और कहा अगर सरकार व्यापारियों की समस्याओं का हल नही करती तो वो व्यापारियों के साथ धरने पर बैठने को तैयार है ।  समापन पर मेहरा ने कहा 9 अगस्त को दिल्ली में व्यापारियों का सम्मेलन हो रहा है और अगस्त के आखरी सप्ताह में अमृतसर में सम्मेलन होगा जिसमें व्यापारियों की समस्या पर विचार होगा उस दौरान प्रसिद्ध उद्योगपति व् भाजपा नेता पवन बतरा ,चंदर शेखर मोंगा, अशवनी महाजन,डिप्टी कपूर,विमल हरजाई,रामेश कपूर,अतुल कपूर,संजीव कुंद्रा,अमृत बजाज,जीवन मेहरा,प्रेम जैन,रोहित कपूर,रामेश महाजन,हर्ष थापर,रणजीत सिंह, रवि धवन,विवेक टंडन के अन्य माजूद थे ।

42640cookie-checkप्रोफेशनल टैक्स वापिस ले सरकार, ट्रेड प्रबोलम को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा ब्यापार मण्डल, सुनील मेहरा
error: Content is protected !!