![]()

लुधियाना, 21 अप्रैल (सत पाल सोनी ): रेडीसन ब्लू होटल एमबीडी लुधियाना ने एगहंट एक्टीविटी एंड लैविश बुफे के साथ ईस्टर डे रविवार को मनाया। इंस्टर डे की मुख्य आकर्षण का केन्द्र एंग हंड एक्टिविटी रही जिसमें 15 बच्चों ने भाग लिया। रेडीसन ब्लू होटल एमबीडी के जनरल मैनेजर अभय कुमार ने बताया ईस्टर एग हंट का आयोजन खास तौर पर बच्चों के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए कई मनोरंजक गेमस करवाई गई, और हर बच्चा ईस्टर बनी बनने के लिए उत्साहित दिखा। असिस्टेंट फ़ूड एंड बेवरीज मैनेजर विजय उपाध्याय और एग्जीक्यूटिव शेफ अमित थपिलयाल ने बताया कि ईस्टर सैलिबेशन को और खास बनाने के लिए कैफेडैलिश रेस्टोरेट में लैविश बुफे लगाया गया। जिसमें कि पारंपरिक और इंटरनैशनल फ्लेवर का खाना तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि ईस्टर ब्रंच टेस्टिंग बार के नाम से सैलेड काऊटर लगाया गया। जिसके साथ लैबनिज और चीज़ बार का सैटअप किया गया।
उन्होंने कहा कि लाईव काऊटरस में इडोनेशियन कुजिन पीजा काऊटर, इटैलियन मारचेसी, तोसकाना और चादनी चौक की गलियों से चाट काऊटर के खानों को गेस्टो ने बहुत पसंद किया। इंडियन मेनकोर्स में मेड इंन इंडिया रेस्टोरेट के शैफ प्रदीप शाही की तरफ से बनाए गए व्यंजनों का स्वाद मेहमानों ने चखा, और इसके साथ ही रेयर इंस्टन डाईनिंग रेस्टोरेंट से साऊथ एशियन किचन के व्यजनों का भी गेस्ट ने खुब लुतफ उठाया। इंस्टर के मौके पर मीठे के शौकिनों ने विकड इंस्टर बनी बार, हैंडक्राफ्टेड केक पोप ग्लास बार और आईसक्रिम की रेज में से भी लोगों ने मीठे का स्वाद लिया।