![]()

लुधियाना 18 अप्रैल ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : भाग्यशाली है वह परिवार जिनके निवास स्थान पर उस परमात्मा का आशीर्वाद सदा बना रहता है। ऐसा ही परमात्मा के प्रति समर्पीत धनरेश सोनी का परिवार दवारा श्री मद्द भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन विशाल करवाया जा रहा है। इस समारोह की शुरआत हवन यज्ञ के उपरान्त कलश यात्रा से करते हुये किचलू नगर राम शरणम् से नरेश सोनी जी के नेतृत्व में अमृतवाणी सत्संग का आयोजन करवाया गया। आयोजन के दौरान राम भक्तो को सम्बोधन करते श्री सोनी जी ने कहा की जिस तरह पानी को ऊंचाईयो की और ले जाने के लिए मोटर की जरुरत पड़ती है, उसी तरह इंसान को भी ऊंचाईयो की और जाने के लिए सन्त समाज और सत्संग का सहारा लेना पड़ेगा । इस अवसर पर धनरेश सोनी परिवार की और से सन्त समाज से पहुंचे श्री आचार्य त्रिवेदी जी महाराज का श्री धाम नेमिषारण्य के पावन सानिध्य में गणेश पूजा करवाते हुए उनका पुष्प माला व् सन्त समाज से पहुंचे महापुरषो का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया । समारोह से संबन्धित जानकारी देते हुए धनरेश सोनी ने कहा यह सभी कार्य उस परमात्मा की कृपा से ही किये जा रहे है ।