![]()

शिवसेना हिंदुस्तान की विभिन्न इकाइयों ने पार्टी हाईकमान के समक्ष राजा को लुधियाना से उम्मीदवार उतारने की उठाई मांग
लुधियाना 18 मार्च, (सत पाल सोनी ): शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता द्वारा पिछले दिनों देश भर में 50 व् पंजाब की सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है जिसके बाद शिव सेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के प्रदेश चेयरमैन व् लुधियान के दिग्गज नेताओं में से रितेश राजा मनचंदा ने पिछले दिनों राष्ट्रीय कार्यालय में पहुंच कर पार्टी प्रमुख पवन गुप्ता को लुधियाना लोकसभा हल्के से बतौर उम्मीदवार उतरने हेतु दावेदारी ठोकते हुए आवेदन पत्र सौंपा था।रितेश राजा को उस समय भारी बल मिला जब पार्टी के व्यापार सेना के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रमुख चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान शिवसेना हिंदुस्तान की मजदूर सेना,युवा सेना व् लीगल सेल ने पार्टी हाईकमान के समक्ष लुधियाना लोकसभा हल्के से रितेश राजा को उम्मीदवार उतारने के लिए मांग उठाते हुए रितेश राजा को समर्थन करने का ऐलान किया।बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे शिवसेना हिंदुस्तान मजदूर सेना के पंजाब प्रधान नरिंदर भारद्वाज,युवा सेना के प्रदेश सह प्रभारी मनी शेरा व् लीगल सेल के जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड ने कहा कि रितेश राजा जहाँ पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात एक कर मेहनत कर रहे है वहीं थोड़े समय में ही पार्टी में शामिल हुए रितेश राजा पार्टी से ऊपर उठकर हर वर्ग को साथ लेकर लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आए है।उक्त नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता,राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रधान कृष्ण शर्मा व पंजाब कार्यकारी प्रधान संजीव देम से अपील करते हुए कहा कि रितेश राजा को लुधियाना लोकसभा हल्के से उम्मीदवार उतारकर जहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं को बनता सम्मान मिलेगा वहीं पार्टी के लोकप्रिय नेता के उम्मीदवार होने से कार्यकर्ताओं में भी जोश पैदा होगा जिसका फायदा पार्टी को कामयाबी के रूप में मिलेगा।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के जिला प्रधान गौतम सूद,उपाध्यक्ष कुणाल सूद व् शहरी प्रधान गगन कुमार गग्गी उपस्थित थे।
ल
366300cookie-checkलुधियाना लोकसभा हल्के से रितेश राजा के समर्थन में उतरी शिवसेना हिंदुस्तान मजदूर सेना,युवा सेना व् लीगल सेना