कांशी विश्वनाथ से भगवान भोलेनाथ जी का तिलक व कांशी का प्रशाद बांटा जाएगा,त्रिपाठी

Loading

लुधियाना 3 फरवरी (सत पाल  सोनी ):सिविल लाईन स्थित वृन्दावन रोड  शिव मंदिर में  पंडित विद्या सागर ( पप्पू )  की अध्यक्षता में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की और से निकाली जा रही 32 वी शोभा यात्रा  जो 2 मार्च को निकाली जा रही है को लेकर मीटिंग का आयोजन किया ।मीटिंग में आये हुए श्रदालुओ का मंदिर कमेटी की और से  पंडित चिंटू शर्मा व पंडित कौशिक दिक्षत ने स्वागत किया ।  पंडित विद्या सागर  ने  शिव भगतो को सम्बोधित  करते हुए कहा बाबा भोलेनाथ जी की शोभा यात्रा  दरेसी मैदान से निकाली जाएगी  जिसमे बाबा के दिव्य दर्शन होंगे ।

मीटिंग के बारे में जानकारी देते चेयरमैन चरणजीत भार्गव व    प्रधान सुनील मेहरा ने कहा  सोमवार 4 फरवरी को शाम 7 बजे से 8 बजे तक शिव मंदिर गो घाट  में शिव आरती होगी।  रथ यात्रा के दौरान  महिला संकीर्तन की सदस्य  भोलेनाथ जी का गुणगान करेंगी। अगली मीटिंग  10 फरवरी  बसंत पंचमी के दिन को  शिव मंदिर गोघाट  में होगी वँहा पर भूमि पूजन व हवन होगा ।11 फरवरी दिन सोमवार को विनय धीर के कार्यलय के बाहर एक शाम भोलेनाथ के नाम दोपहर 3 बजे से करवाया जाएगा ।शिवरात्री का महाकुम्भ आ रहा है । 2 मार्च दिन शनिवार को शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा 32 वी विशाल रथ यात्रा को लेकर श्रदालुओं में उत्साह है और बताया कि मंदिर संगला शिवाला ने महंत नरायन पुरी जी महाआरती करेंगे। भगवान हमे अपनी बरात में साथ लेकर चलते है। लवप्रीत सिंह ने  कहा कि जैसे पहले रथ की सेवा होती थी वैसे ही रथ सेवा चलती रहेगी वो अपने सभी साथियों सहित भगवान भोलेनाथ जी के रथ को खिंचेगे  । भगवान भोलेनाथ जी के दर्शनोंल में कमी न रह सके शिव सेना पंजाब के राजीव टंडन व संदीप थापर गोरा  व कांवड़ संघ केल हरीश शर्मा बोबी व महेश शर्मा  ने कहा की  भगवान भोलेनाथ जी लुधियाना में दर्शन देने के लिये रथ पर सवार होकर आ रहे है और कहा रथ यात्रा  में सभी श्रदालुओ का सहयोग चाहिये। शोभा यात्रा की तैयारियां चल रही है  मीटिंगे चल रही है इसप बार महाकुम्भ होगा सभी अपने परिवार के मेम्बरों  रिस्तेदारो को साथ लेकर दरेसी मैदान ल्ल्पमें पहुंच कर भगवान के दर्शन करे भजन सुभाष कुमार  सेठी,सरोज वर्मा,प्रीति शर्मा,बेबी रितिका ,प्रतीक कपूर,मीनू गोसाईं,ऊषा जलोटा ने गाये  जिसमे  शम्बू की जंज  आयी है ,भोले बाबा ने सब कुछ दिया,लाज मेरी रखियो भोलेनाथ थे स्वर्गीय प्रेम गुप्ता के बेटे संजय गुप्ता ने कहा कि सभी शहरवासी यात्रा में भाग ले  पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा हिन्दू धर्म पर विश्वाश करे भोलेनाथ जी से शक्ति लेकर हिंदुत्व की रक्षा करे और कहा कि शोभा यात्रा में  कांशी विश्वनाथ से भोलेनाथ जी का तिलक व कांशी से लाया प्रशाद  श्रदालुओ में  बांटा जाएगा व कांशी से आये पंडित घण्टा घर चौक में सोने चांदी के बने बाबा भोलेनाथ जी व बाला जी के रथ की आरती करेंगे ।

उस दौरान पवन लहर, बाबा मीना  शाह,संजीव भगत,वेद भंडारी,मनोज भाटिया,विनय धीर,हरीश कपिला,अशोक थापर, भाजपा से हर्ष शर्मा,मदन मोहन,चंदर मोहन हांडा,किरण बाला, मंजू ग्रोवर,हरीश ग्रोवर,जीवन मेहरा, सतीश महाजन,रोहित कपूर ,गुलशन टंडन,एस. के चावला, दविंदर शर्मा,शाम लाल, ओम प्रकाश विज,बलदेव कृष्ण गुप्ता,परवीन शर्मा,पंडित ओ. पी तिरपाठी ,अमित गुप्ता,राज कुमार टंडन,रवि धवन,पूर्व बीजेपी प्रधान राजीव कतना,पवन शर्मा,वरिंदर काला,डिप्टी कपूर, शाम गुप्ता,रेणु धवन,उमेश सोनी, राजीव अरोड़ा,राकेश वोहरा  व अन्य माजूद थे।

34230cookie-checkकांशी विश्वनाथ से भगवान भोलेनाथ जी का तिलक व कांशी का प्रशाद बांटा जाएगा,त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!