![]()

लुधियाना ,12 अक्तूबर ( (सत पाल सोनी ) ) : हैबोवाल स्थित सिद्धपीठ दरबार श्री सचखड़ माँ नैना देवी पिंडी स्वरूप मन्दिर दरबार श्री सचखड़ लखां दे दाते दा माँ नैना देवी सेवा परिवार की और से जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरण किया गया , जिसकी अध्यक्षता गद्दी नशीन बाबा मीना शाह जी ने की । बाबा मीना शाह जी ने बताया कि यह पहला राशन वितरण है जो कि हर महीने किया जायेगा जिसमे 5 जरूरतमंद परिवारों को आटा, चावल ,दाल के इलावा रसोई में काम आने वाला समान दिया गया । इस अवसर पर भगत संजीव, प्रदीप मग्गू ,ललित शर्मा , पार्षद पति रोहित सिक्का , राकेश भाटिया , मोती भनोट , बलजीत , धर्मपाल हांडा, बलदेव शर्मा , पंडित गुलाब दत्त , शुभम , पिंकी ,उतम, अमित थमन, सुखमिंदर व अन्य माजूद थे ।
270500cookie-checkजरूरतमंद परिवारो को राशन वितरण