![]()

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय प्रधान अनीता शर्मा ने अध्यापक दिवस पर ग्रामीण महिलाओं को नशों के खिलाफ इससे होने वाली बिमारियों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर अनीता शर्मा ने कहा कि बड़े अफ़सोस की बात है कि देश में ग्रामीण लोग तो अनपढ़ और सीधे साधे हैं लेकिन शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे लोग भी शायद अच्छे और बुरे का ज्ञान नहीं रखते।
उन्होंने कहा कि शराब की बोतलों पर टीचर मार्का लगा हुआ टीचरों के नाम पर शराब की बिक्री होती है और दूसरी तरफ लुधियाना में एक बीयर बार का नाम भी ओल्ड स्कूल रख दिया गया है।
अनीता शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा व अध्यापकों के नाम पर व्हिस्की, शराब या किसी बीयर बार का नाम न रखा जाए और बाजार में बिकने वाली टीचर नामक शराब पर भी शीघ्र पाबन्दी लगाई जाए क्योंकि इसके नाम से बच्चों पर बूरा प्रभाव पड़ता है।
26700cookie-checkसरकार टीचर नामक शराब पर पाबंदी लगाए – बेलन ब्रिगेड