
2 total views , 1 views today
चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी,
लुधियाना- लुधियाना यूनिवर्सल प्रैस क्लब (रजि:) एवम सर्वजन कल्याण परिषद की ओर से संयुक्त होली का त्योहार मनाया जाएगा डॉ डी.पी खोसला ने कहा कि होली एक धार्मिक तथा ऐतिहासिक पर्व है होली अनेक रंगों का एक अलग रूप का समीकरण बनता है इस दिन हम सबको अपने गिले शिकवे छोड़कर आपसे प्रेम एवं सद्भावना को मजबूत करना चाहिए जैसे पानी में रंग डालने से पानी अपना रंग बदल देता है।इसी तरह हमें अपने बुरे प्रभाव को छोड़कर अच्छाई में पानी की तरह परिवर्तन करना चाहिए।
इसलिए हम सब लोगों ने दिनांक 16 मार्च 2025 दिन रविवार को बाद दोपहर 3:30 बजे पक्षी सेवा सोसाइटी रख बाग सामने गुरु नानक स्टेडियम सिविल लाइन लुधियाना में पुष्प होली मिलन समारोह किया जाएगा इसमें होली के पर्व पर फूलों और रंगों की बरसात की जाएगी।
डॉ डी.पी खोसला ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक के सभी पत्रकारों तथा सर्वजन कल्याण परिषद(रजि:)के सभी सदस्यों को हार्दिक निमंत्रण दिया जाता है कि इस होली के पर्व पर आप परिवार सहित पहुंचकर इस इस रंगों के पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मिलकर मनाएं ।
Kindly like,share and subscribe our youtube channel CPD NEWS.Contact for News and advertisement at 9803-4506-01
1677600cookie-check16 मार्च 2025 को पुष्प होली मिलन समारोह मनाया जाएगा:खोसला