![]()

लुधियाना 16 अप्रैल, ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : भ्रूण हत्या जैसे ज्वलंत विषय पर हाल ही में ललित शर्मा की फिल्म “नन्ही पुकार” की शूटिंग संपन्न हुई. इसमें दिखाने का सफल प्रयास किया है कि किस तरह लोग गर्भ मैं हे बेटियों कि हत्या करने जैसा घृणित कार्य करने का प्रयास कर जाते हैं और इसमें ज्योतिष जैसी पाक विद्या का सहारा लेने से भी नहीं चूकते. फिल्म के आखरी हिस्से कि शूटिंग सराभा नगर में ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर जी के कार्यालय में हुई, जब उन्होंने अपनी भूमिका अदा करके फिल्म के सबसे इमोशनल हिस्से में जान डाल दी. इस मौके फिल्म की स्टार में नव किरण ज्योत , हनी, गुरलीन, हरलीन , मनमीत सचदेवा कि भूमिकाएं सराहनीय रहीं. जल्द ही इस फिल्म के रिलीज़ होने की सम्भावना है व एक अनुमान के मुताबिक इसे दो करोड़ लोगों को दिखाया जायेगा.
165000cookie-checkललित शर्मा की फिल्म ” नन्ही पुकार ” की शूटिंग संपन्न