![]()

लुधियाना , 8 अप्रैल,( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : एशियन क्लब इंटरनेशनल और वॉयस ऑफ़ एशियन्स की तरफ से दूसरा राशन वितरण समारोह इसके प्रमुख व ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में 30 ज़ी, सराभा नगर में आयोजित किया गया. इसमें 13 जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया. समारोह के मुख्यातिथि पुलिस के क्राइम अगेंस्ट वीमेन & चिल्ड्रन के ए सी पी रणधीर सिंह ने जहाँ महिलाओं को राशन वितरित करते हुए यही कामना व्यक्त की कि भगवान् इनको इतना सक्ष्म करे की इनको भविष्य में किसी की तरफ भी उम्मीद भरी निगाह से देखने की जरुरत न पड़े, साथ ही उन्होंने अगले महीने क़े समारोह हेतु 2100 रु भी भेंट किये.
क्लब की तरफ से दानी सज्जनों का धन्यवाद किया गया : जर्मनी से : शरणजीत कौर – मांह की दाल, पवित्र सिंह – चने की दाल, चंडीगढ़ से : नमक : आशीष परमार, लाल मिर्च : आकांक्षा सिंह, जालंधर से : नहाने का साबुन – साहिल परमार, दाखा से : हरी मूंगी – बीजी, लुधियाना से : चावल – स्वर्गीय श्रीमती संतोष , चायपत्ती – अमरजीत सिंह, अशोक धीर ( अय्यर हर्बल कलेक्शन), सरसों का तेल : डॉ. रंजीत सिंह, आटा – सनी बत्रा ( बत्रा प्लाजा), चीनी – सुखमिंदर सिंह, हल्दी – ममता सिंह, कपडे धोने की टिकिया – वंदना , मसाला – मुस्कान सिंह, टूथ पेस्ट – ममता मेहरा (आशा किरण किड्स जोन प्लेवे स्कूल), नवीन अग्रवाल ( रिखी राम नन्द लाल स्टोर्स) – सील की टिकिया.इस मौके कुंवर रंजन (फास्टवे धार्मिक), संजीव शर्मा, मनीषा कपूर, ज्योति – जवाहर गुप्ता (ख़ुशी एक एहसास : इन्होने 500 रु का अनुदान भी दिया), अमन सैनी, वंदना, वीणा , पिंकी शर्मा, प्रीति ठाकुर, शैरी ठाकुर, सुनीता विग शामिल थे.
एशियन क्लब व वॉयस ऑफ़ एशियन्स का तीसरा राशन वितरण समारोह अब 13 मई (रविवार) को आयोजित किया जाएगा. इसमें जो लोग भी इसके लिए सामान भेजना चाहें, उनका स्वागत है.