November 21, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना – बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एटक व विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आज विरोध प्रदर्शन किया गया।महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन महिला पहलवानों ने उस की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना दिया है। विडंबना यह है कि महिलाओं के आंदोलन के बावजूद भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
यह बिलकिस बानो परिवार के बलात्कार और हत्या के मामले और लखीमपुर खीरी मामले की याद दिलाता है जहां किसानों की हत्या में शामिल होने के लिए गृह राज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन घटनाओं ने केंद्र की मोदी सरकार के संरक्षण में आरएसएस के फासीवादी चेहरे को बेनकाब कर दिया है। पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
हमेशा बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने महिला पहलवानों के पक्ष में एक भी शब्द नहीं बोला, बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की तो बात ही छोड़ दीजिए। यह उच्च कद के प्रभावित पहलवानों के प्रति प्रधानमंत्री के व्यवहार का प्रतिबिंब है। प्रदर्शन करने वाले संगठनों में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक ), इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट (आईडीपीडी), जॉइंट काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स, सोशल थिंकर्स फोरम, भारत जन ज्ञान विज्ञान जत्था, कॉन्स्टीट्यूशन डिफेंस फोरम, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन तथाआल इंडिया किसान सभा,पंजाब इस्त्री सभा लुधियाना शामिल हुए।
इस मौके पर डॉ. अरुण मित्रा, डॉ. गगनदीप, एम. एस. भाटिया, रमेश रतन, डॉ. परम सैनी, शुभदीप, विजय कुमार, चमकौर सिंह, डीपी मौड, कुलवंत कौर, रंजीत सिंह, कुसुम लता सुषमा ओबेरॉय, आदि ने विचार रखे। डॉ. मोनिका धवन, डॉ. तेजिंदर सिंह, डॉ. अंकुश कुमार, डॉ. सीरत सिंह,केवल सिंह बनवैत, जीएस चावला, अवतार छिब्बर, डॉ. विनोद कुमार, अजीत जावड़ी, सतनाम सिंह, दान सिंह, सरोज कुमार, जगजीत सिंह, राम आधार सिंह, सवारुुप सिंह, अनोद कुमार, राम चंद, संजीत कुमार और मलकीत मालरा सहित अन्य ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पंजाबी भवन से उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाला और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को एक पत्र सौंपा।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
151370cookie-checkबृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन
error: Content is protected !!