सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, : भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज (रजि:) भावाआधस की एक विशेष मीटिंग स्थानीय सर्किट हाउस लुधियाना में आदरनीय संत विश्वा ऋषि जी राष्ट्रीय निर्देशक “आदि धर्म निर्देशक मंडल”भावाआधस भारत की अध्यक्षता में हुई। सभा में विशेष तौर पर मुख्य अतिथि पुरुषार्थी जसबीर लवण जी राष्ट्रिय मुख्य निर्देशक “आदि धर्म निर्देशक मंडल” भावाआधस भारत, उनके साथ में विरेंदु मुकेश परचा जी राष्ट्रीय निर्देशक “आदि धर्म निर्देशक मंडल” भावाआधस भारत, एवं युवा नेता वीर गोविन्द कुमार इंचार्ज (वार्ड नं 48) शामिल हुए ।
सभा को सम्बोधित करते हुए पुरुषार्थी जसबीर लवण जी ने बताया कि 6 अप्रैल 23 को एक भव्य समारोह भगवान वाल्मीकि प्रभु रत्नाकर योग आश्रम सिरसिला कुरुक्षेत्र हरियाणा में महायोग पर्व के रूप में हर साल की तरह इस बार भी भारत के सभी धर्म समाजीयों द्वारा धर्म समाज के संस्थापक एवं प्रथम “आदि धर्म गुरू” जी को सच्ची श्रद्धांजलि भेंट करने हेतु मनाया जा रहा है! जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से संत महापुर्ष, विचारक, आदि धर्म प्रचारक एवं कार्यकर्ता वीर विरंगी भारी संख्या में अपनी श्रद्धा के पुष्प अर्पित करने हेतु पहुंच रहे हैं।
विरेंदु मुकेश परचा जी ने पूज्य प्रभु रत्नाकर जी महाराज द्वारा वाल्मीकि समाज को दी अनेकों देन में से आदि धर्म ध्वज (चोरंगा धर्म ध्वज) की विषेताओं पर प्रकाश डाला।
संत विश्वा ऋषि जी बताया कि इस महायोग पर्व के सम्मेलन में विशव प्रसिद्ध, कोमी,अनुपम, गायक एवं लेखक विरोतम राकेश राही जी व विषव प्रसिद्ध गायक वीरश्रेष्ठ पवन द्रविड़ जी अमृतसर वाले, मिशनरी गायक वीरश्रेष्ठ राज कुमार शानू जी अमृतसर वाले, पंजाबी लोक गायक वीरश्रेष्ठ बलविंदर रसीला जी लुधियाना वाले, सूफ़ी गायक वीर हैप्पी राहत एंड पार्टी लुधियाना एवं कुमारी राशि सलीम लुधियाना भगवान वाल्मीकि जी महाराज एवं पूज्य प्रभु रत्नाकर जी महाराज के जीवन संबंधित भजनों का गुणगान करने हेतु पहुंच रहे है।
वीरश्रेष्ठ ईशम भील जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भावाआधस एवं वीर गुलाब सिंह देवांतक जी ज़िला संयोजक लुधियाना ने बताया कि लुधियाना से भारी संख्या में संगत (जो दो बसें व अन्य वाहनों द्वारा) पहुंच रही है ।
इस अवसर पर विरेंदु बिसना आंबेडकरी जी,वीरश्रेष्ठ बलविंदर रसीला जी कोमी गायक,वीरश्रेष्ठ रिंकू निशाचर जी फगवाड़ा, सोशल मीडिया एक्टिविस वीर रवि पुरुषार्थी जी,स. हरदेव सिंह बोपाराय सरपंच, वीर दीपक बोहत,वीर सोमपाल सोदाई, स. बलजीत सिंह लाटी जी,वीर संजय बोहत जी, वीर अनिल परचा जी व अन्य वीर साथी उपस्थित थे।
#For any kind of News and advertisment
contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our
News Portal://charhatpunjabdi.com