November 21, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
दिल्ली : बहुत से मित्र ये पूछते है कि वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओरगेनाइजेशन सेजुडने के लिए क्या फायदा है। यहां से कुछ आर्थिक फायदा लेने कि इच्छा रखने वाले लोग कृपया दूर रहें। यह संगठन सेवा भाव से जनहित और मानवता के हित में कार्य करने की सोच रखने वालो कासंगठन है।
मन में किसी की मदद करने का जज्बा हो, पर हित की भावना दिल मेंहो, निस्वार्थ सेवा करने का मन करता है और अपनी नेक कमाई मेसे भी दो से दस परसेंट जनसेवा में खर्च कर देने वाले परोपकारी लोगो का स्वागत है। हां, इस अंतरराष्ट्रीय संगठन सेजुडकर आप को मान सम्मान बहुत मिलेगा। आप अपने नाम के साथ ह्यूमन राइटस एक्टिविस्ट लिख सकेंगे, जिसका अधिकारी वर्ग हो या राजनीति से जुडे लोग या जनता, सब सम्मान करते है और उनसे जनहित कार्यो को सबसे पहले करते हैं।
अपराध, लोभ, लालच से दूर सच्चे मन से मानवता की सेवा करने के इच्छु लोगो का सवागत है। उनको संगठन में सम्मानित पद भी देंगे, और सेवाकार्यो में उनकी पूरी स्पोर्ट करेंगे। संगठन से जुडने के इच्छुक औपचारिकताओ, नियमों,सहयोग राशि व अन्य जानकारियों के लिए संपर्क करें 7011490810/WHATSAPP/WHRO
 #For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com
136790cookie-checkवर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओरगेनाइजेशन से जुड जनहित और मानवता के हित में कार्य करें
error: Content is protected !!