चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना, ( सत पाल सोनी ) -आज जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना नॉर्थ में पूर्व विधायक राकेश पांडे की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गई।आज के विषय पर बोलते हुए राकेश पांडे ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश के शहीदों को और देश के उन फौजीओ और पुलिस वालो को समर्पित है, जो हमारी सुरक्षा के लिए तपती गर्मी, सर्दी और बारिश की परवाह ना कर दिन रात बॉर्डर पर और सड़को पर पहिरा देते है और जिन्होंने हस्ते हस्ते अपनी जाने ड्यूटी निभाते हुए क़ुर्बान कर दी। जिस तिरंगे की खातिर हमारे देश के हज़ारो सपूतो ने अपनी क़ुर्बानिया दी, उसको आज गरीबो से जबरदस्ती पैसे वसूल कर बेचा जा रहा है और कहा की गाँधी जी ने खादी की खातिर विदेशी वस्त्रो की होली जलाई, उसे आज खादी की जगह दोबारा पोलिस्टर का और वह भी विदेश निर्मित बनवा कर यह साबित क्या करना चाह रहे है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज हम सब यह कसम ले कि इस तिरंगे की और देश की गरिमा को बनाए रखने के लिए, सभी देश वासी उन फोजियो की तरह देश को समर्पित हो जाए। आज की तिरंगा यात्रा में रोहित चोपड़ा, अशोक कुमार पोपले, अजय अरोड़ा, रॉकी हरविंदर भाटिया, गुरप्रीत गोपी, कृष्ण खरबन्दा ,गुरचरण सिंह दीपा, हंस राज, मनप्रीत ग्रेवाल, दीपक हंस, शुशांत पांडे,दारा टांक, बनू राममोहन बहल, वी के अरोड़ा, लकी कपूर, मोहित रामपाल, कमल सिक्का,रामजी दास, जोरावर सिंह,अमरजीत जीता, राज कुमार राजू, गुरदयाल सिंह बिट्टन, विनोद पूरी, दमन खोसला, दविंदर बेरी, किशोर घई, बलराज सहोता,करण चौधरी, टोनी टहना, कृष्ण लाल आहूजा,राज कुमार मल्होत्रा, टीटू टंडन, मानव पाठक, नसीब चंद सीबा, संजीव मालिक, हरभजन प्रताप केरो, लखबीर सिंह लखा, राज कुमार पलन, दीपक राजस्थानी, रेहमत अंसारी, सोहन लाल कपूर, हैप्पी चौहान,हन्नी मरवाह, सागर कालिकांत, विष्णु शर्मा, सुरजीत सिंह सैनी,अमरनाथ शर्मा, कुलदीप सिंह आदि साथी शामिल हुए ।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
1254200cookie-checkजिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना नॉर्थ में पूर्व विधायक राकेश पांडे जी की अध्यक्षता में निकाली गई तरंगा यात्रा