चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 5 जून (संजय कुमार सूद) – सतगुरु रविदास धर्म समाज (रजि.) सरधस पंजाब की ओर से रविदासिया कौम के महान अमर शहीद श्री 108 संत रामानंद जी के 13 वें शहीदी दिवस को समर्पित जिला स्तरीय शहीदी समारोह का आयोजन अंबेडकर भवन में बड़ी बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर पंजाब , हरियाणा और हिमाचल के संत गुरपदीप गिरि जी महाराज, संत कुलवंत राम जी भरोमजारा (श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी के अध्यक्ष), संत महिंदरपाल जी पड़वा , संत लेख राज जी डेरा बलां , संत निर्मल दास जी अवादान , संत शीतल दास जी कालेवाल भगतां , संत सतनाम दास जी गज्जन महदूद , संत बीवी मीना देवी , संत बीवी कृष्णा देवी , संत सतनाम दास जी हरियाणा , संत कृष्ण नाथ , संत मिल्खा सिंह आदि संत महापुरुषों ने इकट्ठे होकर संत रामानंद महाराज जी को याद करके श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
श्री 108 संत गुरदीप गिरि जी महाराज पठानकोट वालों ने अपने प्रवचनों में कहा कि संत रामानंद जी उच्च कोटी के संत थे । उन्होंने समाज को पूजा उठाने के लिए बहुत सहयोग किया ।उन्होंने कहा कि अमर शहीद 108 संत रामानंद जी की शहादत को रहती जिंदगी तक याद रखा जायेगा। इस अवसर पर गुरु रविदास दरबार बेरगामो इटली और सरधस ने शहीद तेलू राम , शहीद राजिंदर कुमार , शहीद बलकार सिंह और शहीद विजय कुमार के परिवारों को एक एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया और इन सभी परिवारों के साथ हमेशा सहयोग देने का भरोसा भी दिया । इस अवसर पर प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था बाबा सतनाम सिंह हुसैनपुरी और अन्य कीर्तनी जत्थों ने हरि जस का गायन किया ।
इस मौके प्रधान आनंद किशोर ने कहा कि अमर शहीद 108 संत रामानंद जी के 13 वें शहादत दिवस पर 13 मेधावी छात्र जो 12 वीं पास करके आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं , उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सतगुरु रविदास धर्म समाज द्वारा खर्च किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान आनंद किशोर ने पहुंचे सभी संत समाज और संगतों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें दांतों के माहिर डॉ वरुण भाटिया, गुरु रविदास अस्पताल के डॉ सुरिंदर जक्खू , आंखों के माहिर डॉ रमेश जी ने मरीजों का इलाज किया और मुफ्त दवाएं भी दीं । प्रधान आनंद किशोर की ओर से सरधस परिवार और समारोह में सेवा कर रहे सभी सेवादारों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया ।
इस मौके पर कौर कमेटी के सदस्य मलकीत चंद जनागल , हंस राज , एडवोकेट एन डी चोपड़ा , अमृतसरियां जनागल , कुलवीर मल्ल , पुरुषोत्तम कजला , मेजर शिमार , सूरज जैन , चेयरमैन सोमनाथ हीर , जरनल सैक्ट्री परमजीत , कैशियर रमेश संधू , सैक्ट्री बलविंदर बिट्टा , उपप्रधान जसवीर सिंह बाली , डॉ. कुलदीप बिंदर, विजय कुमार, भूपिंदर काकू, हरजिंदर सुजातवाला, गुरप्रीत लाली, लक्ष्मी कांत, राजिंदर बंधन, कपिल कुमार, भूपिंदर पिंदा , दविंदर जस्सी, मनीष कुमार, शमशेर लाल,रिंकू सिधड़, विक्की रत्तू, सरबजीत साबी, चन्नी कलेर, गोल्डी कटारिया अमरजीत, स्टीफन, सोनू हीर, प्रदीप कजला, राजू, बबलू कटारिया, दीपक सांपला, सनी लगाह , शोक सांपला, अश्विनी कुमार, गुरपाल भटोये , बलविंदर, तजिंदर तंदी , अमृतपाल आदि मौजूद रहे ।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
1207500cookie-checkसंत रामानंद जी महाराज को रहती जिंदगी तक याद रखा जायेगा : संत गुरदीप गिरि जी