![]()

लुधियाना 27 जनवरी ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : हंबड़ा रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू फेस 1 में आदर्श सैनिटेशन की दूकान में शटर उखाड़ कर सेन्टरी का करीब 2 लाख 38 हजार का सामान, 5 हजार नकद और दान पात्र में पड़े करीब 1000 रुपये ले उड़े चोर, दुकान मालिक पुष्प गोयल ने बताया कि चोरी से पहले चोरों ने दुकान में सारा सामान डिब्बों से निकाल कर बोरो में भर कर ले गए, जाने से पहले उन्होंने दुकान में बैठ कर आराम से कोल्डड्रिंक पी और बिस्किट खाये
120500cookie-check सेन्टरी की दुकान में बैठ कर आराम से कोल्डड्रिंक पी और बिस्किट खाये और की चोरी