January 3, 2025

Loading

 चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल सोनी ) : वाल्मीकि सेवक संघ(रजि:)वी एस एस की एक विशेष मीटिंग का आयोजन भगवान वाल्मीकि ब्रह्मालया, मोहल्ला वाल्मीकि नगर बस्ती जोधेवल लुधियाना में वीर अनुप घई द्वारा किया गया। मीटिंग में वी एस एस के सरप्रस्त वीर बबलू अनार्य और प्रांतीय अध्यक्ष वीर विक्की सहोता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
मीटिंग को सम्बोधन करते हुए वीर बबलू अनार्य ने कहा अब समय आ गया है कि वाल्मीकिन समाज को एकजुट होकर समाज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ और बड़े सत्तर पर वाल्मीकिन बस्तियों में खुलेयाम बिक रहे नशे को जड़ से ख़तम करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए।
इस समय वीर विक्की सहोता ने कहा के समाज में शिक्षा सत्तर बढ़ाने के लिए सब के सहयोग की जरूरत है, समाज के दुश्मनों को वाल्मीकिन समाज को जितना गुमराह करना था कर चुके, अब और ज़ुलम बर्दाशत नही किया जाएगा। समाज के हितों की रक्षा करने के लिए वी एस एस दिन रात कार्य कर संगठन की विचारधारा घर घर तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर संगठन की विचारधारा से प्रभावित हुए वीर अनुप घई ने साथिओं सहित वी एस एस संगठन में शामिल हुए ओर इस समय वीर मनी मूंग को वी एस एस का मोहल्ला वाल्मीकि नगर बस्ती जौधेवाल यूनिट प्रधान नियुक्त किया गया।

इस समय संगठन के महासचिव वीर विक्की हंस,सलाहकर वीर बॉबी चडालिया,वीर बिट्टू बिरला, वीर राहुल पारखी, वीर दर्शी चाचा, वीर विशाल वड़ैच, वीर निर्मल सिंह, वीर काली प्रधान, वीर अनिल चौहान वीर सौरव सिद्धू, वीर सुरिंदर शिंदी,वीर मोहन लाल, वीर गोरा सभरवाल, वीर रवि, वीर उधम गिल, वीर विजय घेसला, वीर मनी मूंग, वीर दिनेश मान, वीर अक्कू चडालिया, पूजा गिल, किरण आदि और भी साथी उपस्थित रहे।
116380cookie-checkवीर अनुप घई  साथिओं सहित वाल्मीकि सेवक संघ(रजि:) वी एस एस संगठन में हुए शामिल 
error: Content is protected !!