![]()

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ): एशियन क्लब इंटरनेशनल के निर्माता व प्रबंध निर्देशक ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के माता जी स्वर्गीय श्रीमती संतोष जी की सातवीं पुण्यतिथि पर स्वामी विवेकानंद वृद्ध आश्रम में रहने वाले बजुर्गों को ढूढ़ – बिस्किट्स – गर्म जुराबें भेंट करके उनके आशीर्वाद लिया गया. इस मौके राज्य सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट से ऑडिट के अडिशनल डायरेक्टर (सेवानिवृत) अमरजीत सिंह, क्लब के वरिष्ठ संरक्षक अशोक धीर, ट्रस्ट के प्रधान अनिल भारती, संजीव भारती, राजिंदर शर्मा, मेघा जैन, कार्तिक जैन व हरजीत दुग्गल विशेष तौर पर शामिल हुए.
Attachments area
109100cookie-checkमाँ की याद मनाई वृद्धाश्रम के बजुर्गों के साथ