Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 16, 2025

11 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी

 

लुधियाना,( सत पाल सोनी ) – जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल की तरफ से महान हिंदू हृदय सम्राट और महान देशभक्त शासक शिवाजी महाराज की जयंती,सराफा बाजार में बड़ी धूमधाम से मनाई गई और  लंगर भी लगाया गया । इस मौके पर मंडल प्रधान सचिन पाटिल की तरफ से लुधियाना स्वर्णकार संघ रजि: प्रधान गोपाल भंडारी,सीनियर उप प्रधान सुरेश गोगना,संघ जिला प्रधान मनोज भंडारी को सम्मानित किया ।

इस मौके पर संघ प्रधान गोपाल भंडारी ने कहा की शिवाजी महाराज एक महान शासक थे। उनका जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा परिवार में हुआ ।उनके पिता जी का नाम शाहजी भोंसले और माताजी का नाम जीजाबाई था ।भगवान शिव के उपासक होने के चलते उनका नाम शिवाजी रखा गया । मराठा शासक की विजय पताका लहराने वाले छत्रपति शिवाजी देश के महान योद्धा थे। मुगलों को उनकी औकात बता कर उस समय के सबसे क्रूर शासक औरंगजेब को  शिकस्त देने वाले शिवजी वीर योद्धा थे और मराठा राज्य की स्थापना करने वाले महान शासक थे । इस मौके पर मंडल के विजय मराठा, सतीश मराठा,शरद चौहान,रमेश माली,अरुण कुमार,प्रवीण कुमार मौजूद हुए ।

 

107510cookie-checkधूमधाम से मनाई गई महान हिंदू हृदय सम्राट और महान देशभक्त शासक शिवाजी महाराज की जयंती
error: Content is protected !!