January 12, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 29 जनवरी,( रवि वर्मा ) : पूरे पंजाब में चुनाव प्रचार जोरों पर है।लुधियाना सेंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कुमार डावर अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में दिन-रात सभाएं कर घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। हर वार्ड में उन्हें जनता का पूरा समर्थन और अंतहीन प्यार मिल रहा है जो अपने आप में बड़ी जीत का संदेश दे रहा है।
उन्होंने वार्ड नंबर 62 और 20 के निवासियों से मुलाकात कर दिन के चुनाव अभियान की शुरुआत की और माधोपुरी, अंबेडकर नगर, शिवाजी नगर, किला मोहल्ला, गौशाला रोड का दौरा किया और उन्हें कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। डावर जी ने कहा कि भविष्य में विकास की दृष्टि से अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी कार्यों को पूरा करेंगे। वार्ड निवासी भी डावर की इस बात से खुश थे और इलाकावासियों की तरफ से कांग्रेस सरकार के पक्ष में नारेबाजी की गई। इस मौके पर उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, प्रिंस शर्मा, चंद्र हंस, लव मैनी, सोनू डिको, प्रेम सचदेवा रोशन, दिलबाग सिंह, राजू सागर, अमरजीत कुक्कू, अनिल मल्होत्रा, राजू वोहरा, अंकुर तलवार, जिमी तलवार, नूरेश कुमार भी स. विक्की डावर, अवतार कोचर, तरलोचन डावर, राकेश डावर, विवेक गुप्ता और नीलू डावर मौजूद रहे।
102990cookie-checkलुधियाना सेंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कुमार डावर के चुनाव प्रचार को लोगों का पूरा समर्थन और बड़ी जीत का आश्वासन मिल रहा है
error: Content is protected !!