चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी) – 8 उद्यमियों ने मिलकर एक क्लब की शुरुआत की है जिसका नाम रखा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट क्लब(एसईसी)। एंटरटेनमेंट क्लब की तरफ से आज 12 टीमों का टी 20 क्रिकेट मैच हुआ।अलग अलग मैदानों में शहर के छे मैदान जिसमे आईपीएस स्कूल, जसियां खेल अकादमी, एसए अकादमी, ताजपुर रोड, एमसीसी ग्राउंड, पखोवाल रोड,राजगढ़, ईएसआई ग्राउंड में कराया गया ।
मैच 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेंगे, जिसकी जानकारी देते हुए कमेटी मेंबर विपुल बुद्धिराजा ने बताया कि शहर के बड़े इंडस्टलिस्टों ने मिलकर टीमें बनाई है जो कि टेनिस बॉल के साथ हर रविवार को इन मैदानों में 27 नवंबर तक यह मैच चलेंगे। यहां 37 मैच देखने को मिलेंगे ,आज छे मैच छे अलग-अलग मैदानों में हुए। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी हैं और बीस ओवर का मैच है ।
आज सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ऋषि भल्ला रहे और 58 रन के साथ आज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर विपुल बुद्धिराजा का रहा। 5 विकेट के साथ आज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डॉ. आकाश होरा रहे । मनजोत सिंह ने आज एक व्यक्ति द्वारा 54 रन और अधिकतम 6 छक्के लगाए और स्टंप्स के पीछे सबसे अधिक कैच लपकने मे कामयाब रहे। कमल कपूर ने 50 रन के साथ बाजी खत्म की।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
1309400cookie-check8 उद्यमियों ने मिलकर एंटरटेनमेंट क्लब(एसईसी) की शुरुआत