अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब की तरफ से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Loading

चढ़त पंजाब दी

सत पाल सोनी

लुधियाना – महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब की तरफ से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्थानीय ढोलेवाल चौंक स्थित महाराणा प्रताप पार्क में डिंपल राणा व राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह सैंकड़ो लोगो ने राष्ट्रीय गीत की संगीतमय धुनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिंदर सिंह तंवर बतौर मुख्यतिथि पधारे। विधायक अशोक पराशर पप्पी ,पार्षद इकबाल सोनू, एसीपी राजकुमार चौधरी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब और महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना की तरफ से किए जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रंशसा की । भारत माता की जयघोषों के बीच महेन्द्र सिंह तंवर ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए तिरंगे की तीन रंगो के महत्व की जानकारी दी।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहादत प्राप्त कर वीरगति को प्राप्त करने वाले महाराणा प्रताप सहित हजारों शहीदों को नमन करते हुए उन्होने कहा कि शहीदों की शहादतों ने हमें आजाद भारत की खुली हवा में हमें सांस लेने का सुअवसर प्रदान किया। डिंपल राणा ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प दोहराते हुए देश को तोडऩे वाली ताकतों से युवा पीढ़ी को सुचेत किया। कार्यक्रम के अंत में मिठाइयां का वितरित हुई।

Editor: Sat Pal Soni. Kindly Like,Share and Subscribe our youtube channel CPD NEWS. Contact for News and advertisement at Mobile No. 98034-50601

                          

 

168820cookie-checkअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब की तरफ से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
error: Content is protected !!