December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना (रवि वर्मा) -जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के दफ्तर में आज शुक्रवार 20 अगस्त को हमारे हरमन प्यारे नेता स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का77 वा जन्म दिवस जिला प्रधान अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर जिला प्रधान ने सभी वर्करो को बधाईया दी और लड्डू बाँटे। राजीव गांधी के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के जीवन के बारे बोलना सूर्या को दीया दिखाने के बराबर हैं।इनके पढ़नाना मोती लाल नेहरू, नाना जवाहर लाल नेहरू, नानी कमला नेहरू, माता इंदिरा गांधी और इनके परिवार की क़ुर्बानीयों को सभी जानते हैं।देश के युवा प्रधानमंत्री ने युवाओं को 18 साल की उमर मे वोट का अधिकार दिलवाया और कंप्यूटर युग की क्रांति देश मे लाए, तब अटल बिहारी वाजपाई सांसद भवन तक बैलगाडी मे आये थे। आज की यह सरकार बेशक़ इस परिवार के नामो को हटाने की जितनी मर्जी कोशिश कर ले, लेकिन देशवासिओं के दिलो से नहीं हटा सकते। इस परिवार की क़ुर्बानीयों का देना देश वासी और कांग्रेस पार्टी दे नहीं सकती।

आज मुख्य रूप से विधायक राकेश पांडे , लीना टपारिया, सुशील प्राशर, योगेश हांडा , डी आर भट्टी, गुरनाम सिंह कलेर, रोशन लाल, बन्नू बहल, हरबंस सिंह पानेसर , अरविन्द भट्टी,अजय अरोड़ा, मिनकल बिरला, साबी तूर,रोकी भाटिया,सुनील कुमार मल्होत्रा,सुरिंदर शर्मा, ऋषि गुप्ता, तारा सिंह , अलका मल्होत्रा, राजिंदर कौर, के के सूरी, राजेश उप्पल, अजय सिद्धू, दलजीत सिंह, रिम्मी मोम, सीमा ढांडा, रामजी दास, लक्मण टांक,धार्मिन्दर वर्मा, सुरिंदर बिट्टा, राजेश कुमार रज्जा, गुरबचन सिंह, श्रृंगारा सिंह मंगली, कमल सिड़ाना, जातिन्दर भटियां, संजीव मालिक, पिट्टू गिल, संजीव सौदाई, राज कुमार मल्होत्रा, सुचा सिंह, तरुण ढींगरा, सोहन जस्सल, शिबू चौहान, प्यारे लाल व अन्य उपस्थित थे।

75920cookie-checkस्वर्गीय राजीव गाँधी का 77 वा जन्म दिवस कांग्रेस जिला प्रधान अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया
error: Content is protected !!