November 14, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना( रिंकु सिंधड़) :आज जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) के दफ्तर मे जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी  का 75 वा जन्मदिन मिठाईया बाँट कर मनाया गया और अश्वनी शर्मा  ने सभी वर्करो को बधाईया दी और उनके जीवन बारे बताते हुए कहा की 9-12-1946 मे इटली मे जन्म लिया और कैंब्रिज विश्वविद्यालय मे राजीव गाँधी से मुलाक़ात हुईराजीव गाँधी से 26 जनवरी 1968 मे उनकी सगाई हुई और 25 फरवरी 1968 को शादी हुई राजीव गाँधी की शहादत के बाद राजनीती से दूर हो गई और फिर कुछ नेताओं द्वारा बार बार प्रार्थना करने पर उन्होंने पार्टी संभालीउन्होंने दो किताबें लिखी, उन्होंने राष्ट्रीय संग्रहालय मे आयल पेंटिंग के सरक्षण मे डिप्लोमा किया
1998 मे उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता संभाली और 16 मई 2004 मे उन्हें ( यू पी ए ) की अध्यक्षा चुना गया,2006 मे उन्हें बेलजियम सरकार ने किंगलियोंपोल्ड के आर्डर से सन्मानित किया गया, 2007-08 के लिये दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगो मे शामिल किया,2010 मे विश्व के 50 सबसे प्रभावशाली आंकड़ों के अपने वार्षिक सर्वेक्षण मे सूची मे 2 न पर थी उनके त्याग को तो सभी देशवासी जानते है, अपनी जगह मनमोहन सिंह को पी ऍम के पद पर बैठा कर सभी को सत्तब्ध कर दिया, हमें इनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए

आज सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर मनीषा कपूर, कोमल खन्ना, सीताराम शंकर,वी के अरोड़ा,रोशन लाल, रूप रानी ,अशोक विरमानी, गुरनाम सिंह कलेर, राज कुमार हैप्पी, रिंकू सिधड़,संदीप संधू,राज कुमार , रमेश कौशल, सुरिंदर शर्मा,प्रताप सिंह, सतीश शर्मा, विनय वर्मा,हरजीन्दर भोल्ला, रामजी दास, शिभू चौहान, रचना वर्मा, कमल सिड़ाना, सोनिया ककड़, संदीप मरवाह, राजविंदर कौर, मोहिनी, भानू प्रताप, राजेश वर्मा, मोहन सिंह, संदीप संधू, जसबीर गिल, हरभगवान दीक्षित, गुरविंदर सिंह, नेहा, प्रदीप कुमार, सोनू साहनन , बिंदर राज, विक्की गिल, राकेश, दलजीत सिंह, जोगिंदर प्रसाद, संजीव मालिक, प्यारे लाल आदि साथी उपस्थित थे
94360cookie-checkआल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी का 75वा जन्म दिन मनाया
error: Content is protected !!