December 30, 2024

Loading

सुदर्शन खन्ना
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना- बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी लुधियाना की तरफ से देश भर से बाबा अमरनाथ के दर्शनो के लिए जाने व दर्शन कर लौटने वाले भक्तों के लिए स्थानीय ताजपुर चौंक के समीप दादा मोटर के सामने चल रहे 15वें विशाल भंडारे के दौरान शिव भक्तों ने ढ़ोल-नगाड़ो के साथ महाआरती कर भोले बाबा को 56 भोग अर्पित कर भंडारे के रुप में वितरित किए ।
अमरनाथ यात्रियों ने शिवभक्तों की तरफ से तैयार अमृतमय भंडारा ग्रहण कर खुद को धन्य किया। महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से भजन संध्या के दौरान प्रस्तुत भजनो पर अमरनाथ यात्रियों ने भोले बाबा के नाम की मस्ती में झूमते हुए अपने बाबा बर्फानी का आर्शीवाद लिया ।
भंडारे की जानकारी देते हुए बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी के प्रमुख सेवादार विपन वैद्य व राज बग्गा ने बताया कि 31 जुलाई तक 24 घंटे निर्विघ्न भंडारा जारी रहेगा। वहीं 24 घंटे लंगर के साथ-साथ मैडीकल सुविधा व भक्तों के विश्राम की व्यवस्था के निशुल्क प्रबंध कमेटी की तरफ किए गए है ।
इस अवसर पर सर्वजीत रूबी, कृष्ण गोपाल राजू, संजीव बेदी, कुलदीप वर्मा, बाल कृष्ण तिवारी, नीरज बांसल,पवन राणा,धमेन्द्र सिंह शंटी,अनिल वधन,अरूण सेखड़ी,शीला वर्मा, सिमरन, पूजा वैद्य, लता बगगा, प्रिंयका वर्मा, वंदना, रजनी, निशा, मुनि, गौरव राजपूत, धनी वैद्य, राजन, राघव, दीपू शर्मा, कर्ण दत, संजय पांडे, राकेश सौंधी, गीतांश बल्लदी, साहिल बल्लदी, राम देव, सोहन लाल पप्पू, जतिन्द्र धीर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601 
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
155910cookie-checkभोले बाबा की ढ़ोल-नगाड़ो के साथ महाआरती कर 56 प्रकार के भोग अमरनाथ यात्रियों को भंडारे के रुप में किए वितरित
error: Content is protected !!