January 3, 2025

Loading

लुधियाना,17 अप्रैल,( सत पाल सोनी) :   लुधियाना में कोरोना का कहर फिर से बरपने लगा है। महानगर के पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी नार्थ अनिल कोहली जो कोरोना होने के कारण एसपीएस अस्पताल में भर्ती है और वेंटीलेटर पर हैएसीपी नार्थ अनिल कोहली की पत्नी  काजल कोहली के अलावा  /एसएचओ बस्ती जोधेवाल और एक कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। इससे अब जिले के कोरोना पीडि़तों की गिनती 15 हो गई है ओर हम डैंजर जोन की दहलीज पर हैं  जो किसी भी वक्त यह पार हो सकती है ? एसीपी का ड्राइवर  जोकि फिरोजपुर जिले से संबंधित है। यह जानकारी सरकारी उच्चाधिकारी ने आज दी है। सिविल सर्जन डा. राजेश बगगा के अनुसार इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इनको आईसोलेशन वार्ड में शिफट किया जा रहा है।

57310cookie-checkएसीपी अनिल कोहली की पत्नी, एक एसएचओ ओर ड्राइवर कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
error: Content is protected !!