Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 10, 2025

Loading

लुधियाना , (वंदना /सनी राजपूत) :  वॉयस ऑफ़ एशियन्स व एशियन क्लब इंटरनेशनल की ओर से इसके फाउंडर व एम् डी ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में आज  सराभा नगर में 26 वें राशन व वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया । मुख्यातिथि के तौर पर पधारीं इंटीरियर व वस्त्र की होलसेल व्यापारी रजनी ठाकुर व इलाहाबाद बैंक की ब्रांच मैनेजर तमन्ना सोनी । इस मौके 14  महिलाओं के लिए अशोक धीर, जसप्रीत मोहन सिंह खुराना, ललिता लाम्बा, अमरजीत सिंह जी, आकांक्षा सिंह, सुखमिंदर सिंह, सुजिंदर कौर, मुस्कान सिंह, ममता सिंह , वंदना, ज्योति (मोगा), श्रुति खरबंदा, रुपेश (भोपाल), ऋतू गोयल, दीपाली सूद, डॉ. बलवंत सिंह, जीत वर्मा, चेतना वर्मा, दलजीत कौर, जगजीत सिंह, रमनदीप शर्मा, मनोज  की तरफ से राशन की कुल 21 वस्तुएं भेंट की गयीं।

ममता सिंह ने 12 महिलाओं के लिए वस्त्र भेजे । विशेष अतिथियों के तौर पर पधारे आनंद किशोर (बी एस एन एल) व रजनी ठाकुर  टीम एशियन्स में शामिल हुए, जबकि हाल ही में शामिल हुए अमनजोत सिंह को परिचय पत्र भेंट किया गया। तमन्ना सोनी ने 27 वें राशन वितरण के लिए 500 व  डॉ. बी एस शाह ने 1000 रुपये भेंट किये। एक किडनी के मरीज को डॉयलेसिस के लिए रजनी ठाकुर ने 1000  रु की मदद दी,  जबकि महिलाओं को लाने वाले ऑटो वाले को मनोज  ने 200  रु भेंट किये । सबसे पहले सभी को पूरी – आलू सुनीता विग द्वारा पूरी श्रद्धा पूर्वक खिलाये व  डॉ. ज़ी एस बाजवा ने इलाइची मिल्क पिलाया।

कार्यक्रम में वंदना, आरती सोनी, सनी, फैबिओला, नमिता ग्रेस भी शामिल हुए ।  आये हुए सभी मेहमानों को पौधे भेंट करके सम्मानित किया गया।  

56220cookie-check26 वें राशन वितरण में 14  महिलाओं को राशन व एक मरीज को डॉयलेसिस के लिए दी मदद
error: Content is protected !!