December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना, (वारिस ) : विभिन्न बैंक यूनियनों ने एकजूट हो बैंक क्षेत्र में बैंक के निजीकरण तथा पीछे ले जाने वाले बैंकिंग सुधारो के खिलाफ पिछले दो दिनों के बैंक बंद रखने का आह्वान किया थाइस हड़ताल में दस लाख से ज्यादा बैंक कर्मी शामिल हुए थेइसी तरह आज दूसरे दिन  भी लुधियाना के सभी सरकारी बैंक बंद रहेइस हड़ताल की वजह से शाखाओ में जमा, निकासी और चेक क्लेरेंस तथा लोन अप्रोवेल जैसी सेवाएं प्रभावित रहींहालांकि एटीएम सेवाएं निर्बाध जारी रहींबैंक 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहा

इस हड़ताल में लुधियाना यूनियन प्रधान सुरिंदर कुमार ने कहा कि यह हड़ताल बैंक प्राइवेट होने के रोक में पहली हड़ताल थी अगर सरकार भारत के बैंक कर्मियों की बात नही मानेगी तो वो इस हड़ताल को आगे लगातर करेंगेइस दौरान हैबोवाल इंडियन बैंक के मैनेजर राजेश आहूजा, संजीव कुमार, राजीव तिवारी, युवराज मारिया, रमेश कुमार और अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे

65830cookie-checkबैंकों के निजीकरण के  खिलाफ 2 दिन की हड़ताल को समर्थन       
error: Content is protected !!