![]()

लुधियाना 6 जनवरी (सत पाल सोनी ): हैबोवाल स्थित जोशी नगर सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन हनुमान मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया ।अध्यक्षता अशोक जैन ने की मंदिर कमेटी की और से अरविंद टिल्लू,अनुज मदान,अमृत लाल वर्मा ने सभी श्रदालुओ को सिरोपे भेट किये गए । अशोक जैन ने शिव भगतो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा से अगर कुछ पाना है तो रथ यात्रा में जरूर पहुंचे और सच्चे मन से बाबा का गुणगान करे। सच्चे मन से 33 करोड़ देवी देवताओं को ध्याये।बाबा भोलेनाथ जी की रथ यात्रा 2 मार्च 2019 को दरेसी मैदान से निकाली जाएगी। मीटिंग के बारे में जानकारी देते चेयरमैन चरनजीत भार्गव व प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि रथ यात्रा में जयकारे लगाते हुए चले जयकारे लगाने से जीभा पवित्र होती है। इसके इलावा रथ के रस्से को जरूर खीचे और कहा कि भगवान भोलेनाथ जी के रथ यात्रा की शुरुआत से पहले आरंभ आरती जो कि विशालकाय होगी। दूसरी आरती बाजवा नगर चौक, जैन स्कूल के पास भाई साहिब दविंदर सूद जी स्टेज लगाकर स्वागत करेंगे ,वेद मंदिर चौक में आरतीया होगी। शास्त्री बुत के पास स्वागत के बाद रथ दरेसी पहुंचेगा। वहाँ पर जंगम स्टेज पर भोलेनाथ जी का गुणगान करेंगे , दरेसी रथ यात्रा के दौरान सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रधान अशोक जैन व अन्य आये हुए अतिथियो का विशेष सन्मान किया जायेगा। रथ यात्रा मार्ग में बच्चे झाड़ू की सेवा करेंगे ।इसके इलावा बताया गया अगली मीटिंग 20 जनवरी को दरेसी स्थित गीता मंदिर में होगी पार्षद राशि अग्रवाल ने कहा भगवान भोलेनाथ जगत गुरु है ।भगवान नगर दर्शन के लिए आ रहे है इस लिए सभी रथ यात्रा में भाग ले रथ वाहक महेश शर्मा ने कहा शिवरात्री का महाकुम्भ आ रहा है। 2 मार्च दिन शनिवार को शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा 32 वी विशाल रथ यात्रा को लेकर श्रदालुओं में उत्साह है। उसको लेकर इस दौरान रथ यात्रा में भगवान भोले नाथ जी के रथ के आगे जंगम पैदल चलेंगे और कहा भगवान हमे अपनी बरात में साथ लेकर चलते है । गणेश महोत्सव कमेटी की और से श्रदालुओ को रथ यात्रा में भाग लेने के लिये निमंत्रण दिए जाएंगे व रथ यात्रा को लेकर 24 फरवरी को प्रभात फेरी निकाली जायेगी । हरकेश मित्तल व दर्शन अरोड़ा ने कहा कि सभी श्रदालुओ को हर मीटिंग में आकर अपने सुझाव देने चाहिये ताकि यात्रा के दौरान श्रदालुओ को भगवान भोलेनाथ जी के दर्शनों में कमी न रह सके ।शिव सेना पंजाब के राजीव टंडन व संदीप थापर गोरा व कांवड़ संघ के हरीश शर्मा बोबी ने कहा की गंगा जी से जल लाकर सारे रास्ते मे बांटेगे और रथ यात्रा में सभी श्रदालुओ का सहयोग चाहिये , यात्रा के दौरान देश विदेश के श्रदालू भाग लेते है । बाबा मीना शाह ने कहा कि रथ यात्रा को लेकर मा नैना देवी मंदिर ड्रीम लेन हैबोवाल में 51 घण्टे का यज्ञ करवाया जाएगा । उस दौरान भगवान भोलेनाथ जी के भजन ,शाम चोपड़ा,सुभाष कुमार सेठी,चरनजीत शर्मा,सरोज वर्मा,रवि धवन ने गाये । उस दौरान ,जीवन मेहरा, सतीश महाजन,रोहित कपूर शाम लाल, रीना धवन,वरिंदर कपूर पूर्व पार्षद हेम राज अग्रवाल,सी ए रवि कांत गुप्ता,गुरमीत सिंह,एडवोकेट मनीष गुप्ता,राकेश धवन,नीलम धवन,सुनील मौदगिल,अतुल कपूर,ओम प्रकाश विज,बलदेव कृष्ण गुप्ता,संजीव भगत,परवीन शर्मा,रोजी मक्कड़,सतीश थंमन, पप्पू नैयर, वरिंदर काला,हरीश ग्रोवर, व अन्य माजूद थे।