December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,( सत पाल सोनी ):भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।11 अगस्त 1954 को लुधियाना में जन्मे क्रिकेटर यशपाल शर्मा भारत की 1983 कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे।यशपाल शर्मा के परिवार में पत्नी,दो पुत्रियां और एक पुत्र है । उनका क्रिकेट करियर 70 और 80 के दशक चला।  66 साल के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा को एक गिफ्टिड खिलाड़ी कहा जाता था।यशपाल शर्मा ने वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में भारत के लिए पदार्पण किया।

यशपाल शर्मा टीम इंडिया के लिए एक नियमित मध्य क्रम के बल्लेबाज बने और कपिल देव की 1983 विश्व कप विजेता टीम के नायकों में से एक के रूप में उभरे। शर्मा ने 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1606 और 883 रन बनाए और उनका औसत 33.5 और 28.8 का रहा। वनडे क्रिकेट में उनका डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था। यशपाल शर्मा के निधन से लुधियाना का हर क्रिकेटर आज गमगीन है ।

70450cookie-checkनहीं रहे 1983 क्रिकेट कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य यशपाल शर्मा
error: Content is protected !!