एशियन क्लब के तीसरे राशन वितरण समारोह में शामिल हुईं आशु ममता
लुधियाना 13 मई , ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : एशियन क्लब इंटरनेशनल का तीसरा राशन वितरण समारोह सराभा नगर में आयोजित किया गया. इस मौके मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुई महानगर की सबसे शक्तिशाली, सूझवान, दयालू व लोगों की हर समस्या में उनका हल करने वाली, ममता आशु, निगम कौंसिलर ने जहाँ 11 जरुरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया, वहीं एशियन क्लब के इस प्रयास की तारीफ़ की व भगवान् से प्रार्थना की कि वह इनको इतना सक्षम बनाये कि वे अपनी मदद खुद कर सकें. क्लब क़े निर्माता व प्रबंध निर्देशक एवं ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह ने इस मौके पर दानी सज्जनों : क्राइम अगेंस्ट वीमेन एंड चिल्ड्रन क़े ए सी पी रणधीर सिंह, राजू ओबेरॉय, बत्रा प्लाजा क़े सनी बत्रा, ज्योति – जवाहर गुप्ता, शिवानी – वरुण टंडन, मनीषा – भानु कपूर, लखवीर बद्दोवाल, रमन शर्मा, अमरजीत सिंह, ममता सिंह, आकांक्षा, मुस्कान, वंदना का विशेष तौर पर धन्यवाद किया , जो महिलाओं क़े लिए आटा, चावल, चीनी, रिफाइंड, मूंगी की दाल, नहाने, कपडे & बर्तन धोने का साबुन, राजमांह, हल्दी, लाल मिर्च, नमक, सरसों का तेल, टूथपेस्ट, इलायची, शैम्पू, सर्फ, चायपत्ती लेकर आये. इससे पहले “आंटी दा ढाबा ” फेम सुनीता विग ने सभी महिलाओं को बड़े सम्मान से बैठाकर आलू पूरी व गुलाब जामुन खिलाकर चाय पिलाई. इस मौके पर पिंकी शर्मा, ग्लोब बत्रा, पदम् लखनपाल, क्राइम अगेंस्ट वीमेन एंड चिल्ड्रन की पैनल मेम्बर नीरू वर्मा, सर्व धर्म मंच क़े कुंवर रंजन, नूरा सोल्यूशन क़े रितु – अरुण चांदना, वंदना , संजय, ए एस आई कुलदीप जंड व नैंसी, एनी, टिया, विशेष तौर पर शामिल थे.