December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी  
लुधियाना, (सत पाल सोनी):भगवान परशुराम सेवा दल पंजाब (रजि: )की ओर से 17वां आई चेकअप कैंप शंकरा आई केअर हैबोवाल के सहयोग से डा: रमन शर्मा की टीम की ओर से सकाई वे पब्लिक स्कूल लक्ष्मी नगर में चेयरमैन रजिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में लगाया ।
चेक अप कैंप में 60 जरुरतमंद लोगों ने लाभ उठाया।जरुरतमंद लोगों को दवाऐं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर उप चेयरमैन संदीप बांसल, प्रधान अमित बेरी,उप प्रधान दपिंदर शर्मा,जसविंद्र शर्मा,संदीप गारगे,गौतम शर्मा, डा: सुहेल कुमार,अमित गारगे,संजीव कपूर, मोहित शर्मा व रोहित शर्मा उपस्थित थे।
114010cookie-checkभगवान परशुराम सेवा दल पंजाब (रजि: )की ओर से लगाया गया 17वां आई चेकअप कैंप
error: Content is protected !!